हमारे पास आतंकवादी समूहों को आर्थिक मदद मुहैया कराने में भारत की संलिप्तता के सबूत हैं: पाकिस्तान
पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसके पास देश को अस्थिर करने के लिए आतंकवादी समूहों को समर्थन व आर्थिक सहायता प्रदान करने में कथित भारतीय संलिप्तता के बारे में सबूत हैं।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जेहरा बलूच ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ऐसे कई मामले हैं जिनमें हमारे पास आतंकवादी तत्वों की संलिप्तता के ठोस सबूत हैं। इन्हें भारत द्वारा वित्त पोषित और समर्थित किया जाता है, और आने वाले दिनों में हम मीडिया के साथ अधिक विवरण साझा करेंगे।
कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने और उसके अस्पताल में भर्ती होने के संबंध में भारतीय मीडिया में आई खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम ऐसी झूठी खबरों पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे जिन्हें वे पाकिस्तान को निशाना बनाने के लिए फैलाते हैं।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारा खुला है और पाकिस्तान करतारपुर आने वाले सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत करता है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/J5mcOhT
Post A Comment
No comments :