Volodymyr Zelensky ने जर्मनी में अमेरिकी सैन्य कार्यालय का दौरा किया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को पहली बार जर्मनी में अमेरिकी सैन्य कार्यालय का दौरा किया। अमेरिकी सैन्य कार्यालय में मित्र देशों के नेता युद्ध के लिए हथियारों की आपूर्ति और अन्य प्रकार की सहायता को लेकर समन्वय करते हैं।
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अतिरिक्त अमेरिकी सहायता मिलने की उम्मीद जताई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों से कई घंटे तक चली मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी कांग्रेस यूक्रेन के लिए इस तरह के महत्वपूर्ण समर्थन को जारी रखने के लिए जल्द ही महत्वपूर्ण निर्णय लेगी। ’’
अमेरिकी सेना की यूरोपीय कमान ने एक बयान में कहा कि उन्होंने यूक्रेन की युद्धक्षेत्र की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के प्रयासों और यूक्रेनी सुरक्षाबलों के चल रहे प्रशिक्षण पर चर्चा की। जर्मनी के विस्बाडेन में अमेरिकी सेना का कार्यालय उसकी यूरोपीय और अफ्रीकी कमान का अहम ठिकाना है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/k4Xl61c
Post A Comment
No comments :