Nepal Police ने मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर 11 भारतीय बंधकों को मुक्त कराया
नेपाल पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अमेरिका भेजने के नाम पर दो सप्ताह से बंधक बनाकर रखे गए 11 भारतीय नागरिकों को मुक्त कराया। मामले में आठ भारतीय माफिया सदस्यों के साथ नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।
नेपाल पुलिस ने इसे ‘ऑपरेशन डंकी’ नाम दिया क्योंकि यह मामला अभिनेता शाहरुख खान की 2023 की फिल्म ‘डंकी’ में दिखाई गई स्थिति के समान था। बचाए गए व्यक्ति और माफिया सदस्य ज्यादातर भारतीय राज्यों पंजाब और हरियाणा से आए थे।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि 11 लोगों को काठमांडू के बाहरी इलाके में दो सप्ताह से अधिक समय तक किराए के एक घर में बंधक बनाकर रखा गया था। काठमांडू जिला पुलिस रेंज टीम ने बुधवार रात से अभियान चलाया और छापेमारी तड़के तक जारी रही।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए धोबीखोला कॉरिडोर, रातोपुल में एक नेपाली नागरिक के निजी आवास पर छापा मारा और 11 भारतीय नागरिकों को मुक्त कराया, जिन्हें मेक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजने के बहाने बंधक बना लिया गया था।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/2jDnG9u
Post A Comment
No comments :