51 साल की उम्र में ये मशहूर एक्ट्रेस दूसरी बार बनी मां, सोशल मीडिया पोस्ट से दी गुड न्यूज
एक्टर कैमरून डियाज (Cameron Diaz) और सिंगर बेनजी मैडेन (Benji Madden) की शादी 2015 में हुई थी। 2019 में दोनों ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद अब सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कैमरून डियाज ने दूसरी बार मां बनने की गुड न्यूज शेयर की है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज
कार्डिनल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने बेटे के जन्म की गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा, 'हम अपने बेटे कार्डिनल मैडेन के जन्म की अन्नोउंसमेंट करते हुए एक्ससाइटेड हैं। सेफ्टी और प्राइवसी के लिए हम कोई तस्वीर पोस्ट नहीं करेंगे लेकिन वह वास्तव में बहुत क्यूट है। हम ब्लेस्ड और ग्रेटफुल महसूस कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें:Kapil के शो में ‘गुत्थी’ की वापसी, OTT पर स्ट्रीम होगा शो
2019 में दिया था पहले बच्चे को जन्म
कैमरून डियाज और बेनजी मैडेन ने दिसंबर 2019 में बेटी को जन्म दिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने जनवरी 2020 में इंस्टाग्राम की मदद से शेयर की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KknUvhq
Post A Comment
No comments :