Elvish Yadav उंगलियों पर ले रहे ड्रग्स के नाम, Video देख शॉक्ड हुए फैंस
Elvish Yadav: गुरुवार को एल्विश यादव पर पुलिस ने गलत धाराएं लगा दी थी जो बाद में बदली गई। इससे उन्हें कुछ राहत तो नसीब हुई है। ऐसे में अब एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। इसमें वह जल्दी-जल्दी ड्रग्स के नाम ले रहे हैं और अपने दोस्तों से पूछ रहे हैं कि उन्हें कौन-सा चाहिए। इसे देखकर फैंस काफी शॉक्ड हो गए हैं...
एल्विश यादव वीडियो में कर रहे सांप की बातें (Elvish Yadav Case Update)
एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी करने का आरोप लगा हुआ है। अब वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। ऐसे में उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह सांप के जहर के बारे में बोलते दिख रहे हैं। पेरोडी अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में एल्विश उंगलियों पर ड्रग्स के नाम गिनवाते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Boney Kapoor की सीक्रेट चैट हुई लीक, खुला पूरा कच्चा- चिट्ठा, क्या जेल जाएंगे जाह्नवी कपूर के पापा?
वायरल हो रहे वीडियो में एल्विश यादव कह रहे हैं, ''कोकेन, एमडी, स्नेक बाइट, एलएसडी, गांजा, हैश, क्रीम... क्या चाहिए तुझे', एल्विश अपनी बात पूरी कर पाते, इससे पहले बीच में ही कोई कुछ बोलता है जो साफ समझ नहीं आ रहा है, इसके जवाब में एल्विश कहते हैं, 'वो मुझे नहीं पता।' अब उनका ये वीडियो काफी पुराना है जो अब वायरल हो रहा है वहीं, ये वीडियो देख उनके फैंस भी हैरान हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CahHNn0
Post A Comment
No comments :