'सीरियल किसर' इमेज ने दी Emraan Hashmi को पहचान, महेश भट्ट ने दी थी वॉर्निंग, 15 फ्लॉप मूवी के बाद अब बने विलेन
Emraan Hashmi Birthday: सीरियल किसर के नाम से फेमस इमरान हाशमी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। मुंबई के पुलगांव में जन्में इमरान ने B Com की डिग्री हासिल करने के बाद ही मॉडलिंग और एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाना शुरू कर दिया था।
इमरान हाशमी ने बिपाशा बसु संग की पहली मूवी
इमरान हाशमी ने 2003 में बिपाशा बसु (Emraan Hashmi-Bipasha Basu) के साथ फिल्म 'फुटपाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद इमरान ने एक से बढ़कर एक हिट मूवीज दी। एक्टर की सुपरहिट मूवी 'मर्डर' थी। फिल्मों में उनके किसिंग सीन्स का अलग ही फैन बेस हैं। इसके साथ ही वो 'सीरियल किसर' (Serial Kisser Emraan Hashmi) के नाम से फेमस हो गए। इमरान ने 'गैंगस्टर', 'जहर', 'राज 3', 'जन्नत', 'आशिक बनाया आपने' जैसी सुपरहिट मूवी दी, लेकिन उनकी लाइफ में एक ऐसा भी समय आया जब बैक टू बैक उनकी 15 फिल्में फ्लॉप हो गई थी, जिसके बाद वो धीरे धीरे फिल्मों से दूर चले गए।
यह भी पढ़ें:
कंगना रनौत की वो 5 फिल्में जिन्होंने दिलाई धाकड़ पहचान, कभी ड्रामा तो कभी बोल्ड अदाओं से लूटी महफिल
महेश भट्ट ने दी थी इमरान को ये वॉर्निंग
महेश भट्ट रिश्ते में इमरान हाशमी (Mahesh Bhatt and Emraan Hashmi) के मामा लगते हैं। इसके बावजूद उन्होंने एक्टर को वॉर्निंग दी थी। दरअसल, मूवी की शूटिंग के दौरान महेश भट्ट ने इमरान से साफ कहा था कि अगर उन्होंने अच्छा काम नहीं किया तो वो उन्हें मूवी से बाहर कर देंगे। हम तुम्हारे ऊपर पैसा नहीं लगाएंगे, फिर एक्टिंग भूल जाना। बता दें कि महेश की इस वॉर्निंग से इमरान के मन में डर भी बैठ गया था।
इमरान हाशमी ने विलेन के रूप में किया कमबैक
इमरान ने हार नहीं मानी। फिल्म इंडस्ट्री से उन्होंने भले ही कुछ समय का ब्रेक लिया था, लेकिन एक्टर ने कमबैक किया। हालांकि, वापसी के साथ उन्होंने अपनी रोमांटिक इमेज तोड़ते हुए विलेन बनकर लोगों का दिल जीता। इमरान ने सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' (Salman Khan's Tiger 3) में विलेन का रोल निभाया था, जिसमें उनकी एक्टिंग देखकर लोग एक बार फिर उनके दीवारे हो गए।
हाल में इन 2 नई मूवी में नजर आएं इमरान हाश्मी
इमरान की हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'शोटाइम' (Showtime on Disney+Hotstar) रिलीज हुई है। इसमें वो मौनी रॉय संग नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें:
इमरान हाशमी संग लिपलॉक करती दिखीं मौनी रॉय, देखें वायरल वीडियो
इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो पर सारा अली खान की आई मूवी 'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan on Amazon Prime Video) में भी इमरान नजर आए हैं। इस मूवी में इमरान ने राम मनोहर लोहिया के रोल में कैमियो किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Qteas3w
Post A Comment
No comments :