OTT Release This Week: मार्च का थर्ड वीक होगा धमाकेदार, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज
OTT Release This Week: OTT प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक मूवी और वेब सीरीज मौजूद हैं। जो आपका भरपूर एंटरटेनमेंट कर सकती हैं। हर हफ्ते बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की नई-नई मूवीज इसमें स्ट्रीम होती है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि मार्च के थर्ड वीक में कौन-कौन सी हॉलीवुड मूवी-सीरीज (Hollywood Movies-Series) रिलीज होने वाली हैं, जिन्हें आप घर पर बैठकर दोस्तों या पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।
1. ओपेनहाइमर (Oppenheimer)
'ओपेनहाइमर' ऑस्कर से लेकर कई अवॉर्ड्स जीत चुकी है। थिएटर में धमाल मचाने वाली ये फिल्म अब OTT पर भी आने वाली है। इसे आप 21 मार्च को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें:
ओटीटी पर आज ही देख डालें रोमांस से भरपूर ये वेब सीरीज
2. 3 बॉडी प्रॉब्लम (3 Body Problem)
'3 बॉडी प्रॉब्लम' एक ऐसी वेब सीरीज है, जो शरीर की तीन प्रॉब्लम पर रोशनी डालती है। ये सीरीज आपको खूब पसंद आएगी और इसे आप 21 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
3. यंग रॉयल्स फॉरएवर (Young Royals Forever)
'यंग रॉयल्स फॉरएवर' मूवी भी मार्च के थर्ड वीक में OTT पर दस्तक देने को तैयार है। यह नेटफ्लिक्स पर 18 मार्च को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें:
मिस्ट्री से लेकर हॉरर तक, ओटीटी पर मौजूद जरूर देखें ये 5 जॉनर की फिल्में-सीरीज, नहीं तो होगा पछतावा
4. बाइंग बेवर्ली हिल्स: सीजन 2 (Buying Beverly Hills: Season 2)
इस वेब सीरीज को आप घर पर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। 22 मार्च से ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
5. एक्स-मेन 97 (X-Men 97)
'एक्स-मेन 97' ऐसी सीरीज है, जिसे आप हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं। ये 20 मार्च को स्ट्रीम होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Jy7eSQi
Post A Comment
No comments :