Pakistan ने भारत से मिसाइल परीक्षण पर तय समय-सीमा का पालन करने का आग्रह किया
भारत की स्वदेश निर्मित अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण का संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान ने भारत से बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पूर्व सूचना में निर्धारित समय-सीमा का पालन करने का आग्रह किया है।
भारत द्वारा कई परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल के परीक्षण के बारे में एक सवाल पर पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि इस्लामाबाद ने 11 मार्च को भारत के मिसाइल परीक्षण का संज्ञान लिया, जब भारत ने पाकिस्तान से इस बारे में अग्रिम सूचना साझा की थी।
उन्होंने कहा कि हालांकि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पूर्व सूचना पर समझौते के अनुच्छेद 2 में निर्धारित तीन दिवसीय समय-सीमा का पालन नहीं किया। बलूच ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि पूर्व-सूचना पर समझौते का अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए।’’
सोमवार को, भारत ने अपने ‘मिशन दिव्यास्त्र’ के तहत कई हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला परीक्षण सफलतापूर्वक किया और ऐसी क्षमता वाले चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया। अग्नि-5 मिसाइल की मारक क्षमता 5,000 किमी तक है और इसकी मारक क्षमता चीन के सबसे उत्तरी हिस्से के साथ-साथ यूरोप के कुछ क्षेत्रों सहित लगभग पूरे एशिया तक की है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/0cgwoCN
Post A Comment
No comments :