मुझे कैंसर है, मैं कीमोथेरेपी करा रही हूं : Princess Kate Middleton
प्रिंसेज ऑफ वेल्स केट ने कहा कि उन्हें कैंसर है और वह कीमोथेरेपी करा रही हैं। शुक्रवार को प्रसारित हुए एक वीडियो से उनकी हालत के बारे में पता चला। यह वीडियो बुधवार को रिकॉर्ड किया गया था।
यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब कई सप्ताह से उनके ठिकाने और स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर अटकलें लगायी जा रही थीं। वह पेट संबंधी सर्जरी के लिए जनवरी में अस्पताल में भर्ती हुई थीं।
इस सर्जरी के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया गया। केट ने अज्ञात प्रकार के कैंसर के इलाज के दौरान लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ठीक हूं। मैं उन चीजों पर ध्यान दे रही हूं जिससे मेरे घाव को भरने में मदद मिलेगी और इस तरह मैं प्रतिदिन मजबूत हो रही हूं।’’
केट (48) क्रिसमस के बाद से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आयी हैं। इसी सप्ताह एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने विंडसर आवास के पास अपने पति प्रिंस विलियम के साथ एक दुकान से जाती हुई दिखती हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/GQbzS5D
Post A Comment
No comments :