Shaitaan box office collection day 5: 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, 5वें दिन किया ताबड़तोड़ कलेक्शन
Shaitaan box office collection day 5: अजय देवगन (Ajay Devgn), ज्योतिका (Jyothika) और आर माधवन (R. Madhavan) स्टारर फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला रही है। विकास बहल (Vikas Bahl) द्वारा निर्देशित 'शैतान' बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ‘शैतान’ काला जादू और वशीकरण के विषय पर बनी हॉरर फिल्म है। फिल्म अपनी यूनिक कहानी के साथ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन के साथ आगे बढ़ रही है।
5वें दिन 'शैतान' ने की इतनी कमाई ( Shaitaan box office collection day 5)
सेक्निलक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'शैतान' ने 5वें दिन ₹ 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन ₹ 67.75 करोड़ यानी की 100 करोड़ के कलेक्शन की तरफ बढ़ने लगा है।
यह भी पढ़ें: 14-15 मार्च को ओटीटी पर होने वाली हैं जबरदस्त रिलीज, 'मर्डर मुबारक' के साथ देखें ये 5 फिल्में-सीरीज
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
फिल्म 'शैतान' की कहानी (Shaitan Film Story)
फिल्म एक भयानक रात के इर्द-गिर्द घूमती है जब एक बिन बुलाए मेहमान पहाड़ियों में एक परिवार के फार्महाउस में आ जाता है और दावा करता है कि उसने जान्हवी (जानकी बोदीवाला) को सम्मोहित कर लिया है, जो अजय देवगन की बेटी की भूमिका निभा रही है। इस फिल्म में ज्योतिका ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nfruJjw
Post A Comment
No comments :