अमेरिका में बैंकिंग संकट, रिपब्लिक फर्स्ट बैंक डूबा
उल्लेखनीय है कि 2023 में अमेरिका में बैंकिंग संकट की वजह से 5 बैंक पूरी तरह से डूब गए थे। इसके बाद से ही अमेरिका में कई और बैंक तनाव का सामना कर रहे हैं। रिपब्लिक फर्स्ट बैंक ने भी 2023 में नौकरियों में कटौती की थी। साथ ही बैंक संपत्ति गिरवी रखकर कर्ज देने वाले कारोबार से बाहर निकल गया था।
एफडीआईसी ने रिपब्लिक फर्स्ट बैंक को फुल्टन बैंक को बेच दिया है। रिपब्लिक बैंक की 32 शाखाएं न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और पेंसिलवेनिया में हैं। ये सभी शाखाएं अब फुल्टन बैंक की ब्रांच के रूप में कार्य करेगी।
31 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार, रिपब्लिक बैंक के असेट्स की वैल्यू 6 अरब डॉलर और डिपॉजिट की वैल्यू 4 अरब डॉलर बताई गई है।Philadelphia-based Republic Bank was closed late today by Pennsylvania bank regulators, which appointed the FDIC as receiver. To protect depositors, we entered into an agreement with Fulton Bank to assume substantially all deposits and assets of Republic.https://t.co/Fzusk2L74Q pic.twitter.com/b91USjtr4Z
— FDIC (@FDICgov) April 26, 2024
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिक फर्स्ट बैंक ने पिछले वर्ष निवेशकों के एक समूह से निवेश को लेकर बातचीत शुरू की थी। लेकिन इस वर्ष फरवरी में यह बातचीत विफल हो गई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/W93mZBL
via IFTTT
Post A Comment
No comments :