Britain में पारिवारिक विवादों से निपटने के लिए खुली पहली सिख अदालत
ब्रिटिश में सिख समुदाय के वकीलों ने पारिवारिक और नागरिक विवादों में फंसे समुदाय के लोगों के लिए विवाद समाधान मंच के रूप में एक नई अदालत स्थापित की है। ब्रिटेन की एक मीडिया रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
द टाइम्स के मुताबिक पिछले सप्ताहांत लंदन के लिंकन इन के ओल्ड हॉल में धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ एक समारोह में सिख अदालत की शुरुआत की गई थी। लंदन के 33 वर्षीय वकील बलदीप सिंह ने अखबार को बताया कि यह एक धार्मिक न्यायाधिकरण नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य सिख सिद्धांतों के अनुरूप संघर्ष और विवादों से निपटने के दौरान जरूरत के समय सिख परिवारों की सहायता करना है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/MqvL7gI
Labels
International
Post A Comment
No comments :