Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Iran-Syria-Iraq में एक साथ बमबारी, भारत में चुनाव के बीच मोदी के दोस्त ने किन शहरों को धुआं-धुआं कर दिया

इजरायल और ईरान में अब संघर्ष तेज हो गया है। तेज इसलिए क्योंकि अब इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि ईरान, सीरिया और इराक तीन देशों में एक साथ इजरायल ने एयरस्ट्राइक की है। येरुशेलम पोस्ट के अनुसार ईरान के इस्फ़हान, दक्षिणी सीरिया के अस-सुवेदा गवर्नरेट और बगदाद क्षेत्र और इराक के बबील गवर्नरेट में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। तीन देशों में हुए धमाकों से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये हमला इजरायल ने किया है। सीरियाई रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली हमलों से दक्षिणी सीरिया के अस्वेदा और दारा प्रांतों में सीरियाई सेना से संबंधित स्थलों को निशाना बनाया गया है। इराक के एरबिल और मौसूल के निवासियों के अनुसार उन्होंने लड़ाकू विमानों की आवाज सुनी है। ये धमाके ऐसे समय पर सुने गए जब इजरायल ने ईरान पर हमले का जवाब देने का वादा किया था। अब तेहरान से सारे फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: युद्ध ग्रस्‍त ईरान में फंसी कैडेट लौटी भारत, जयशंकर बोले- मोदी की गारंटी

इसमें पहले ईरान के विदेश मंत्री की तरफ से इजरायल को धमकी दी गई थी। ईरान ने कहा था कि किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई को लेकर कहा था कि अगर इजरायली शासन फिर से दुस्साहस करते हैं तो हमारी ओर से अगली प्रतिक्रिया तत्काल और बड़े स्तर पर होगी। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के हमले की रिपोर्ट के बाद ईरान ने देश के कई प्रांतों में अपनी वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी और वायु रक्षा बैटरियां निकाल दीं। ईरानी राज्य टेलीविजन ने कहा कि तेहरान द्वारा अपनी वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय करने के बाद इस्फ़हान के पास परमाणु सुविधाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा

इज़राइल का कथित हमला 13 अप्रैल को ईरान द्वारा इज़राइल पर पहला सीधा हमला शुरू करने के कुछ दिनों बाद आया है। तेहरान ने इज़राइल पर 300 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च किए। ईरानी हमले सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक ईरानी दूतावास पर 1 अप्रैल को हुए इज़रायली हमले के जवाब में थे। एक अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि ईरानी लक्ष्य परमाणु नहीं था। इस्फ़हान के वीडियो में क्षेत्र के आसमान में ईरानी हवाई सुरक्षा को सक्रिय दिखाया गया है। हमले की शुक्रवार सुबह एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा हमें कोई आश्चर्य नहीं हुआ, साथ ही उन्होंने वाल्ला को बताया कि इजरायल ने हमले के बारे में अमेरिका को पहले ही सूचित कर दिया था। 



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/QvaDz1Z
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]