New York City इलाके में भूकंप के झटके, इमारतें हिलीं
अमेरिका के घनी आबादी वाले न्यूयॉर्क सिटी महानगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बीच, भूकंप के कारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में थोड़ी देर के लिए व्यवधान पैदा हुआ।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर आया और भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 4.8 मापी गयी। भूकंप का केंद्र न्यूयॉर्क सिटी से 45 मील पश्चिम में न्यू जर्सी के व्हाइट हाउस स्टेशन के समीप था।
एजेंसी के आंकड़ों से पता चलता है कि 4.2 करोड़ से अधिक लोगों से भूकंप के झटके महसूस किए होंगे। बाल्टीमोर से मैसाच्युसेट्स-न्यू हैम्पशाायर के लोगों ने धरती हिलते हुए महसूस की। अभी कोई गंभीर नुकसान पहुंचने की खबर नहीं मिली है लेकिन अधिकारी पुल और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचों की जांच कर रहे हैं।
निवासियों ने बताया कि उन्होंने पूर्वी तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठती हुए देखी। न्यूयॉर्क सिटी के दमकल विभाग ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह करीब साढ़े 10 बजे महसूस हुए और विभाग को इमारतों के हिलने की खबरें मिल रही हैं। उसने बताया कि अभी नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
मैनहट्टन, ब्रुकलिन, कैलिफोर्निया, बाल्टीमोर, फिलाडेल्फिया, कनेक्टिकट और पूर्वी तट के अन्य इलाकों में निवासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि पूरे राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
होचुल ने कहा, ‘‘मेरी टीम भूकंप के असर और उससे संभावित नुकसान का आकलन कर रही है तथा हम बाद में जनता को इसकी जानकारी देंगे।’’ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा हो रही थी और कमरे में बैठे राजनयिकों के भूकंप के झटके महसूस करने के बाद इसमें थोड़ी देर के लिए व्यवधान आया। अमेरिका के पश्चिम तट के मुकाबले पूर्वी तट पर भूकंप बहुत कम आते हैं क्योंकि यह पूर्वी तट ‘टेक्टोनिक प्लेट’ की सीमा पर स्थित नहीं है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/4WnF5aV
Post A Comment
No comments :