घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 410 और निफ्टी 129 अंक चढ़ा
इन शेयरों में रहा लाभ-हानि : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। मारुति, टाटा मोटर्स, पॉवर ग्रिड और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को नुकसान हुआ।
ALSO READ: शेयर बाजार में 3 दिन से जारी तेजी पर लगा विराम, सेंसेक्स 118 और निफ्टी 17 अंक टूटा
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
ALSO READ: Reliance के शेयरों में लिवाली और खुदरा महंगाई कम होने से सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े
ब्रेंट क्रूड वायदा 83.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,832.83 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे थे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/LuKT2y3
via IFTTT
Post A Comment
No comments :