Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Apple Event 2024 : iPad Pro, iPad Air, Magic Keyboard, Pencil Pro एपल ने लूज इवेंट में किए लॉन्च

Apple ने लेट लूज इवेंट चार डिवाइसेज लॉन्च किए। इसमें आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो शामिल है। iPad Air और iPad Pro में 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन है। 11 इंच वाले iPad Pro की थिकनेस 5.3 एमएम और 13 इंच की थिकनेस 5.1 एमएम है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 99,900 रुपए होगी। इसे 15 मई से खरीदा जा सकता है। यह एपल का सबसे पतला डिवाइस है।

iPad Air में M2 चिपसेट है। इवेंट में Apple आईपैड एयर, Apple आईपैड प्रो, मैजिक कीबोर्ड और Apple पेंसिल प्रो को लांच करने के बाद उसकी खूबियों को बताया गया। पेंसिल अगर गुम भी हो जाएगी तो उसे खोजा जा सकता है।

क्या हैं फीचर्स : Pro को 11 और 13 इंच डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों में Tandem OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। एपल आईपैड प्रो में M4 चिपसेट है। कंपनी का कहना है कि यह ऑन डिवाइस एआई टास्क के लिए न्यूरल इंजन को सपोर्ट करता है।

 

आईपैड प्रो के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। यह 20W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।  रियर पैनल में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 10 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। रियर कैमरा में LIDAR स्कैनर भी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ और यूसीबी टाइप सी पोर्ट है।  

क्या है पेंसिल प्रो की कीमत : Apple पेंसिल प्रो में सपोर्ट सिस्टम इंस्टॉल किया गया है जिसकी मदद से पेंसिल अगर गुम भी हो जाए तो उसे खोजा जा सकेगा। इसमें कई सेंसर है। इसमें कई एडिटिंग टूल्स और शॉर्टकट को शामिल किया गया है। एप्पल पेंसल प्रो की कीमत 129 अमेरिकी डॉलर है।

 

मैजिक की बोर्ड की खूबियां : Apple के मैजिक कीबोर्ड के फीचर्स भी बताया गया। यह ऑल न्यू कीबोर्ड आईपैड प्रो के लिए है। मैजिक कीबोर्ड की डिजाइन काफी स्लीक और स्लिम है। इस कीबोर्ड को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके फीचर्स भी काफी अपडेटेड है। इसका टचपैड भी बड़ा और काफी अपडेटेड है।



from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/SNhElTv
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]