घर का पार्टी में इन Bluetooth Speakers से लग जाएंगे चार चांद, साउड ऐसी की दूर-दूर तक जाएगी आवाज
बिना Bluetooth Speakers के पार्टी अधूरी मानी जाती है। इन स्पीकर का डिजाइन भी ऐसा होता है कि आप इन्हें कहीं भी कैरी कर सकते है। चाहें आप पूल पार्टी करने जा रहे हो या किसी ट्रिप पर जा रहे हो, ये ब्लूटूथ स्पीकर्स आपके बहुत काम आएंगे। ये पोर्टेबस तो हैं ही और साथ ही दमदार साउंड क्वालिटी से भी लैस हैं। इनका बेस और स्टीरियो ऑडियो काफी मजेदार है जो किसी भी पार्टी में जान डाल सकते हैं।
यह Amazon Sale Offers में कई टॉप ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स 2000 रुपये से कम में खरीदे जा सकेंगे।
amazon basics Bluetooth 20W Speaker
1 साल की दमदार वॉरंटी के साथ यह amazon basics Bluetooth Speaker बेहद ही पोर्टेबल है। इसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। ब्लूटूथ 5.3 के साथ यह किसी भी डिवाइस से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। रात की पार्टी में तो और भी मजा आ जाएगा क्योंकि इसमें RGB लाइट्स दी गई है। जो काफी क्लासी लगती हैं। सबसे अच्छी बात कि इसमें इन-बिल्ट नॉइस कैंसिलेशन का फीचप भी उपलब्ध है।
Portronics SoundDrum P 20W Portable Bluetooth Speaker
यह Bluetooth Speaker 12 महीने की वॉरंटी के साथ आता है। Portronics SoundDrum Speaker दमदार बैटरी के साथ आता है इसे एक बार चार्ज करने से 6 से 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे 4.2 यूजर ने रेटिंग दी है, इसे आप ब्लू कलर के अलावा भी कई कलर्स में खरीद सकते है। इसकी साउंड भी एकदम धांसू है।
boAt Stone 650 10W Bluetooth Speaker
यह स्पीकर 10w ऑडियो साउंड आउटपुट दिया गया है जो कमाल की क्वालिटी देता है। इसमें गाने सुनने में मजा ही आ जाता है। इसमें स्लो सॉन्ग सुने जाएं या फिर हाई बीट वाले सॉन्ग, दोनों का ही अपना अगल-अगल मजा है। boAt के इस स्पीकर में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है। यह IPX5 रेटेड है जो इसे पानी और धूल से इसे बचाती है। इसमें ड्यूल कनेक्टिविटी फीचर देती है, जिसमें ब्लूटूथ वर्जन 5 और ऑक्स के तहत आसानी से डिवाइस कनेक्ट होती है।
ZEBRONICS Sound Feast 91 24W Output, Portable Wireless Speaker
अगर आपको कूल और ट्रेंड वाला Bluetooth Speaker चाहिए तो यह ऑप्शन खास आपके लिए है। इसमें ब्लैक कलर का आउटर है लेकिन स्पीकर्स कलरफुल हैं जो काफी अच्छा दिखता है। RGB लाइट्स के साथ यह स्पीकर रात की पार्टी में धमाल मचा देता है। इसमें ब्लूटूथ के साथ FM Radio की भी सुविधा दी गई है।
iGear Roll 10W Portable Bluetooth Speaker
सबसे बेस्ट Bluetooth Speaker कमाल की 360 डिग्री सराउंड साउड एक्सपीरियंस देता है, जिससे पार्टी हो ट्रिप सभी का मजा दोगुना हो जाता है। 7 घंटे तक का प्लेटाइम पार्टी में कोई खलल नहीं डालेगा। वहीं इस स्पीकर को आप पूल पार्टी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसका डिजाइन स्प्लैशप्रूफ है और यह पानी से जल्दी खराब नहीं होगा।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/9TrpPKo
via IFTTT
Labels
International
Post A Comment
No comments :