PoK में झड़पों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोगों की समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने के लिए एक समिति के गठन का आदेश दिया।
पीओके में आटे की ऊंची कीमतों और बढ़े हुए बिजली बिलों और करों के खिलाफ हाल में प्रदर्शन कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी और तीन नागरिकों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गये थे।
एक दिवसीय दौरे पर क्षेत्र की राजधानी मुजफ्फराबाद गए शहबाज ने कहा कि लोगों ने ‘‘अपनी वास्तविक मांगों के लिए आवाज उठाई थी, लेकिन इसके बीच कुछ उपद्रवियों ने दंगा करने की कोशिश की।’’
सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार, क्षेत्रीय सरकार की कैबिनेट की एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए शहबाज ने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए एक समिति के गठन का आदेश दिया।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/3XBbuUc
Post A Comment
No comments :