Singapore में भारतीय मूल के व्यक्ति पर संसद, राष्ट्रपति कार्यालय से धोखाधड़ी करने का आरोप
भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर अपनी गलत पहचान बताकर राष्ट्रपति कार्यालय, राष्ट्रीय विकास मंत्रालय और संसद को ई-मेल भेजकर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए हैं।
अदालत में 17 मई को पेश हुए 24 वर्षीय प्रकाश परमाशिवम ने खुद को सिंगापुर जेल सेवा स्टाफ का सदस्य बताते हुए राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम, राष्ट्रीय विकास मंत्री डेसमंड ली और संसद को ईमेल भेजे।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार, प्रकाश पर आरोप है कि उसने 16 फरवरी को संसद को और उसके दो दिन बाद ली को ई-मेल किया। इसके बाद उसने 24 फरवरी को राष्ट्रपति थर्मन को एक और ईमेल भेजा।
अदालती दस्तावेजों में इस बात की जानकारी नहीं है कि ई-मेल में क्या लिखा था और प्रकाश ने इन्हें क्यों भेजा। इस मामले में अगली कार्यवाही 20 जून को होगी। देश के कानून के अनुसार अपनी गलत पहचान बताकर धोखाधड़ी करने के अपराधी को पांच साल कारावास की सजा और जुर्माना हो सकता है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/nrU0mz7
Post A Comment
No comments :