Vivo X Fold 3 Pro : भारत में इस दिन एंट्री लेगा वीवो का ये फ्लैगशिप फोन
कंपनी ने कहा कि भारत में स्मार्टफोन बाजार में ‘प्रीमियमीकरण’ की गति बढ़ती जा रही है, और यह प्रवृत्ति आगे भी जारी रहेगी, भले ही समग्र बाजार का विस्तार और वृद्धि हो रही हो।
वीवो इंडिया के कॉरपोरेट रणनीति प्रमुख गीताज चन्नाना ने कहा, “हम ऐसे चरण में हैं जहां ग्राहक हमारे ब्रांड पर भरोसा करते हैं और हमें 'फोल्ड' जैसा डिवाइस पेश करने का अवसर देने के लिए तैयार हैं। हम ऐसे चरण में भी हैं जहां हम ‘फोल्ड’ खंड में मौजूदा कुछ समस्याओं को हल कर सकते हैं। कंपनी ने बिक्री लक्ष्य या जल्द ही पेश होने वाले उपकरण की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि चीन में इसके 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वर्जन को CNY 9,999 यानी लगभग 1,16,000 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/bn7N4Ke
Post A Comment
No comments :