New York के ‘Brooklyn’ संग्रहालय में प्रदर्शनकारियों ने ‘Free Palestine’ के बैनर लहराए, गिरफ्तार
अमेरिका में सैकड़ों फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार दोपहर को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन संग्रहालय तक मार्च किया और उसके परिसर में तंबू लगाने के अलावा इमारत की छत से ‘आजाद फलस्तीन’ के बैनर लहराए।
इसके बाद पुलिस ने संग्रहालय में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। न्यूयॉर्क शहर के पुलिस अधिकारियों की संग्रहालय के बाहर भीड़ में शामिल लोगों से मारपीट हुई और कुछ प्रदर्शनकारियों ने भी अधिकारियों पर प्लास्टिक की बोतलें फेंकीं एवं अपमानजनक नारे लगाए।
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने भव्य ‘बीक्स आर्ट्स संग्रहालय’ की सीढ़ियों पर हाथ में बैनर लेकर फलस्तीनी ध्वज लहराने के साथ जोरदार नारे लगाए। यह शहर का दूसरा सबसे बड़ा संग्रहालय है।
रैली की शुरुआत शुक्रवार दोपहर में ‘बार्कलेज सेंटर’ की सड़क पर हुई। रैली में शामिल लोग ढोल बजाते और नारे लगाते हुए लगभग एक मील दूर संग्रहालय की ओर बढ़े।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में संग्रहालय के गार्ड बढ़ती भीड़ को रोकने के लिए इसके दरवाजे सुरक्षित करने की कोशिश करते दिख रहे हैं जबकि प्रदर्शनकारी अंदर जाने के अन्य रास्ते ढूंढ़ रहे हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/J1a2ytK
Post A Comment
No comments :