Philippines: मछली पकड़ने वाली नाव में विस्फोट होने से लगी आग, चालक दल के छह सदस्यों की मौत
फिलिपीन के सूबू प्रांत में समुद्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव में विस्फोट होने से आग लग गई, जिससे चालक दल के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य छह को सुरक्षित बचा लिया गया।
तटरक्षक अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात सेबू प्रांत के नागा शहर के पास एफ/बी किंग ब्रायन नामक नाव में विस्फोट होने से आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि नाव के कप्तान सहित जीवित बचे चालक दल के सदस्यों का अस्पताल में इलाज जारी है।
अधिकारियों ने कहा कि वे इतने सदमे में हैं कि जांचकर्ताओं को यह नहीं बता पा रहे हैं कि नाव में आग कैसे लगी। तटरक्षक ने बताया कि उनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे सेबू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि नाव का इंजन खराब हो गया था जिसके बाद उसमें आग लग गई, जिससे चालक दल के सदस्य घायल हो गए तथा अन्य लोग घबराहट के कारण समुद्र में कूद गए। पास से गुजर रही एक टगबोट ने आग बुझाने में मदद की।जिसके बाद तटरक्षक के अधिकारियों ने खोज-बचाव अभियान शुरू किया।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/ko6mpad
Post A Comment
No comments :