Ukraine को अपना मिराज लड़ाकू विमान मुहैया कराएगा फ्रांस: Macron
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि फ्रांस यूक्रेन को मिराज लड़ाकू विमान मुहैया कराएगा, ताकि वह रूसी आक्रमण से अपने देश की रक्षा कर सके।
मैक्रों ने फ्रांसीसी सरकारी प्रसारणकर्ता से एक साक्षात्कार में कहा कि वह शुक्रवार को यूक्रेन के साथ ‘‘एक नए सहयोग’’ और मिराज 2005 की बिक्री की घोषणा करेंगे। मिराज फ्रांस निर्मित लड़ाकू विमान है। उन्होंने कहा कि मिराज रूसी हमलों के खिलाफ ‘‘यूक्रेन को अपनी जमीन, अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने में सक्षम बनाएगा।’’
मैक्रों ने कहा कि फ्रांस यूक्रेनी विमान चालकों को भी प्रशिक्षण देना शुरू करेगा। उन्होंने दोहराया कि यूक्रेन को उसके पश्चिमी सहयोगियों द्वारा प्रदान किए गए हथियारों का उपयोग रूसी सैन्य ठिकानों और उन स्थानों को निशाना बनाने के लिए करने की अनुमति दी जानी चाहिए जहां से उस पर हमला किया जा रहा है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/6j0vzXw
Post A Comment
No comments :