WikiLeaks के संस्थापक Julian Assange का विमान Australia रवाना
विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को लेकर विमान साइपन से रवाना हो गया है। असांजे ने अमेरिकी सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज हासिल करने और उन्हें प्रकाशित करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है।
विमान नार्दन मारियाना द्वीप समूह की राजधानी साइपन से अब ऑस्ट्रेलिया की ओर जा रहा है और इसी के साथ गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने से जुड़े उस कानूनी मामले का निपटारा हो गया जो वर्षों तक कई महाद्वीपों में चर्चा का विषय रहा।
अमेरिकी न्याय विभाग के साथ हुए समझौते के तहत असांजे को उसके द्वारा किए गए गंभीर जुर्म को स्वीकार करना था और बदले में उन्हें अमेरिकी जेल में समय बिताए बिना अपने गृह देश ऑस्ट्रेलिया लौटने की अनुमति दी गयी है। न्यायाधीश ने उसे पांच साल की सजा सुनाई। असांजे ब्रिटेन में सलाखों के पीछे इतना वक्त गुजार चुके हैं। उन्हें लेकर विमान ऑस्ट्रेलिया की ओर बढ़ रहा है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/QblDxNv
Post A Comment
No comments :