शेयर बाजार ऑल टाइम हाई, सेंसेक्स 80 हजार के करीब, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 379.68 अंक चढ़कर 79,855.87 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 94.4 अंक की बढ़त के साथ 24,236.35 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
सूचकांक तेजी के साथ खुले और सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए, लेकिन जल्द ही मुनाफावसूली शुरू हो गई और सूचकांकों ने शुरुआती लाभ गंवा दिया तथा नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार करने लगे।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 426.03 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।
Edited by : Nrapendra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/aA0KypZ
via IFTTT
Post A Comment
No comments :