‘अव्यवस्था’ से बचने के लिए पूरे ओलंपिक के दौरान कार्यवाहक सरकार का नेतृत्व करूंगा: मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा है कि वह अगस्त के मध्य में ओलंपिक खेलों का समापन होने तक ‘‘अव्यवस्था’’ से देश को बचाने के लिएएक मध्यमार्गी कार्यवाहक सरकार का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।
इस महीने हुए संसदीय चुनावों में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले वामपंथी गठबंधन द्वारा लूसी कास्टेट्स को प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ देर बाद एक टीवी साक्षात्कार में मैक्रों ने यह घोषणा की।
मैक्रों ने कहा कि मौजूदा कार्यवाहक सरकार 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक के दौरान समसामयिक मामलों को संभालेगी। उन्होंने कहा, अगस्त के मध्य तक, हम चीजों को बदलने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि इससे अव्यवस्था फैल जाएगी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/kbeAKdm
Labels
International
Post A Comment
No comments :