Britain में लेबर पार्टी की हुई जीत, कीर स्टार्मर ने रचा इतिहास, 14 साल बाद कंजर्वेटिव पार्टी को किया सत्ता से बेदखल
कीर स्टारमर शुक्रवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगे। 14 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। उनकी केंद्र-वाम लेबर पार्टी ने आम चुनाव में व्यापक जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही ब्रिटेन में कंजर्वेटिव शासन को प्रभावी रूप से समाप्त कर दिया है।
स्टार्मर का चुनाव 2010 के बाद पहली लेबर सरकार का प्रतीक है, जिसने राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव हासिल किया है। वहीं, निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को बधाई दी है। कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, ऋषि सुनक अपनी सीट से चुनाव जीत गए हैं।
लेबर पार्टी की भारी जीत
लेबर पार्टी ने देश भर में पारंपरिक रूप से कंजर्वेटिव सीटों पर महत्वपूर्ण संख्या में कब्ज़ा कर लिया, जिसके कारण कैबिनेट के कई हाई-प्रोफाइल सदस्यों की हार हुई। आधिकारिक परिणामों से पता चला है कि लेबर पार्टी ने अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें जीत ली हैं। शुक्रवार सुबह पांच बजे तक लेबर पार्टी ने 650 में से 326 सीटें पर जीत हासिल कर ली है। ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने उत्तरी इंग्लैंड में रिचमंड एवं नॉर्थलेरटन सीट पर 23,059 वोट के अंतर के साथ दोबारा जीत हासिल की, लेकिन वह देश में 14 साल की सरकार के बाद अपनी पार्टी को दोबारा से जीत हासिल कराने में असफल रहे।
ऋषि सुनक ने दिया बयान
सुनक ने कहा, ‘‘लेबर पार्टी ने यह आम चुनाव जीत लिया है और मैंने सर कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया है।’’ इस दौरान सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद थीं। सुनक ने कहा, ‘‘आज शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सत्ता परिवर्तन होगा और यह ऐसी चीज है जिससे हमें अपने देश की स्थिरता और भविष्य के प्रति विश्वास होना चाहिए।’’ निवर्तमान प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि इन परिणामों से सीखने और विचार करने के लिए बहुत कुछ है। ब्रिटेन के आम चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘‘मुझे माफ कर दीजिए।’’
लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर होलबोर्न एवं सेंट पैनक्रास सीट से जीत गए हैं और वह देश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। अब तक के परिणामों में लेबर पार्टी को मिली जीत पर 61 वर्षीय स्टार्मर ने कहा, ‘‘मैं आपकी आवाज बनूंगा, आपका साथ दूंगा, हर दिन आपके लिए लड़ूंगा।’’ लेबर पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘परिवर्तन यहीं से शुरू होता है क्योंकि यह आपका लोकतंत्र है, आपका समुदाय है, आपका भविष्य है। आपने मतदान किया है। अब समय आ गया है कि हम अपना काम करें।’’ स्टार्मर ने अपनी पार्टी की जीत के बाद सभी मतदाताओं का आभार जताया। एग्जिट पोल के अनुसार, आम चुनाव में लेबर पार्टी को 410 सीट मिलने का अनुमान जताया गया था जबकि रुझानों में उसे 405 सीटें, जबकि ऋषि सुनक की पार्टी को केवल 154 सीटें मिलती दिख रही हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/ZVLXs1A
Labels
International
Post A Comment
No comments :