Hexaware इस साल भारत में करेगी 4,000 कर्मचारियों की भर्ती
हेक्सावेयर के कार्यकारी उपाध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख (प्रतिभा आपूर्ति) राजेश बालसुब्रमण्यम ने कहा कि हम वैश्विक स्तर पर 6,000-8,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं। इसमें से लगभग 4,000 कर्मचारी भारत से आएंगे।
कंपनी भारत, अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, पोलैंड और ब्रिटेन में स्थित अपने केंद्रों में भर्ती के लिए अभियान चलाएगी। भारत में भर्ती हैदराबाद, नोएडा, कोयंबटूर, देहरादून और बेंगलुरु सहित कई स्थानों के लिए की जाएगी। नवी मुंबई स्थित कंपनी हेक्सावेयर के 16 देशों में 45 से अधिक कार्यालय हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/PTOA9E1
Labels
Technology
Post A Comment
No comments :