Pakistan में कोयला खदान ढही, तीन खनिकों की मौत
उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक कोयला खदान ढहने से तीन खनिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को पेशावर से 35 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित दर्रा आदम खेल शहर में हुई।
हादसे का शिकार हुए खनिक खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत के शांगला जिले के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों मृत खनिकों के शव निकाले।
इसके अलावा, चार अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायल खनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/dHsK3PW
Labels
International
Post A Comment
No comments :