Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Presidential Post को लेकर Joe Biden जल्द कर सकते हैं बड़ी घोषणा, मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर इन दिनों कई तरह की चर्चाएं जोरो पर है। एक तरफ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली बहस में ‘‘खराब’’ प्रदर्शन के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए है। यहां तक की चुनावी दौड़ से पीछे हटने के लिए उनपर लगातार दबाव बनता जा रहा है। वहीं अब माना जा रहा है कि वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी को लेकर जल्द ही बड़ी घोषणा करने वाले है।

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में इसकी संभावना जताई गई है। दरअसल, पहली बहस में जो बाइडन ने खराब प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही बाइडन का खराब स्वास्थ्य, उनके प्रतिद्वंद्वी ट्रंप की हत्या की कोशिश और सर्वेक्षणों में उनकी घटती लोकप्रियता जैसे कई कारणों के मद्देनजर डेमोक्रेटिक पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति को चुनावी दौड़ से पीछे हटने का सुझाव दिया है। 

इस संबंध में ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन के कई करीबी लोगों ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका मानना ​​है कि उन्होंने (बाइडन ने) इस विचार को स्वीकार करना शुरू कर दिया है कि वह नवंबर में होने वाला चुनाव जीतने में संभवत: सक्षम नहीं हैं और उन्हें अपनी पार्टी के कई चिंतित सदस्यों की बढ़ती मांगों के आगे झुकते हुए दौड़ से बाहर होना पड़ सकता है।’’ 

बाइडन एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के महत्वपूर्ण मोड़ पर उन्हें अपना प्रचार अभियान रोकना पड़ा है। वह डेलावेयर स्थित अपने आवास में पृथकवास में रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडन की उम्मीदवारी के बारे में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के समक्ष निजी तौर पर चिंता व्यक्त की है। वहीं, प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बाइडन (81) को निजी तौर पर आगाह किया है कि यदि वह उम्मीदवारी की दौड़ से पीछे नहीं हटते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी सदन में नियंत्रण हासिल करने की क्षमता खो सकती है। 

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर में कहा गया, ‘‘शीर्ष डेमोक्रेटिक नेताओं के करीबी लोगों ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ से अंतत: पीछे हट जाएंगे। एक-दो दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने मित्रों से कहा कि बाइडन की जीत की उम्मीद कम है।’’ 

‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने बृहस्पतिवार रात अपनी खबर में कहा कि पेलोसी ने राष्ट्रपति को चुनाव प्रचार अभियान से पीछे हटने के लिए राजी करने की कोशिशें बढ़ा दी हैं और ओबामा ने भी कहा है कि बाइडन के जीतने की संभावना बहुत कम है। ‘द हिल’ के अनुसार, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने उनके पार्टी उम्मीदवार बनने की संभावना के बीच चुनाव में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकतर मीडिया खबरों में कहा गया कि बाइडन मिलवाउकी में ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ के बाद अपनी उम्मीदवारों को लेकर घोषणा कर सकते हैं।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/Klnf2IQ
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]