Western Turkey में एक टैंक में विस्फोट से पांच लोगों की मौत, 63 घायल
तुर्किये के पश्चिमी शहर इजमीर में रविवार को एक रेस्तरां में एक टैंक में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह दुर्घटना कैद हुई।
विस्फोट से सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास की इमारतों को भी मामूली क्षति पहुंची है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर बताया कि बीसियों बचावकर्मियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है।
इजमीर के गवर्नर सुलेमान एल्बन ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि घायलों में से 40 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। अधिकारियों ने इस घटना के संबंध में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/rPjbvlN
Labels
International
Post A Comment
No comments :