उत्तरी माली में ड्रोन हमले में कम से कम 21 नागरिक मारे गए
अल्जीरियाई सीमा के पास उत्तरी माली के एक गांव पर रविवार को हुए हवाई हमलों में 11 बच्चों सहित 21 नागरिक मारे गए। तुआरेग बहुल स्वतंत्रता समर्थक समूहों के गठबंधन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
गठबंधन ने एक बयान में कहा कि रविवार को किए गए हमलों में एक फार्मेसी को निशाना बनाया गया, इसके बाद अन्य हमलों में आसपास के क्षेत्र में एकत्रित लोगों को निशाना बनाया गया।
गांव में मौजूद विद्रोही गठबंधन के प्रवक्ता मोहम्मद एल्माउलौद रमदान ने बयान में कहा, ‘‘इन आपराधिक हमलों में 21 नागरिकों की मौत हो गई है, जिनमें 11 बच्चे और फार्मेसी मैनेजर शामिल हैं, दर्जनों लोग घायल हुए हैं और भारी मात्रा में सामान की क्षति हुई है।’’
राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में माली के सशस्त्र बलों ने हमलों की पुष्टि की। बयान में कहा गया, ‘‘सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने 25 अगस्त 2024 की सुबह तिनजाउआतिन सेक्टर में हवाई हमलों की पुष्टि की है। इन हमलों में आतंकवादियों को निशाना बनाया गया।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/GVtgHuD
Post A Comment
No comments :