ब्लिंकन ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीयों को दी बधाई
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहां के लोगों को बधाई दी और कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्लिंकन ने अमेरिका-भारत सामरिक संबंधों के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद जताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानव गरिमा के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित गहरे संबंध हैं।
ब्लिंकन ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘ इस अहम दिन (भारत का स्वतंत्रता दिवस) पर हम भारत के लोगों के समृद्ध और विविध इतिहास तथा अमेरिका-भारत संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का जश्न मनाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच सहयोग तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि हम एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा से लेकर रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों तक, अमेरिका-भारत द्विपक्षीय सहयोग पहले से कहीं अधिक व्यापक और मजबूत हुआ है।’’ ब्लिंकन ने कहा, ‘‘मैं भारत, अमेरिका और विश्वभर में रह रहे भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/cJevzbD
Post A Comment
No comments :