'मुझसे बकवास करना बंद कीजिए...', आखिर ईरान की घटना के बाद नेतन्याहू पर क्यों भड़के जो बाइडेन
ईरान और इजरायल के बीच तनातनी जारी है। हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद यह तनाव और बढ़ गया है। हालांकि, इजरायल ने अभी तक खुलकर ये स्वीकार नहीं किया है कि इस्माइल हानिया की हत्या के पीछे उसका हाथ है। अब इजरायल का यह दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है। दरअसल, इजरायल की इस हरकत की वजह से अमेरिका नाराज हो गया है। इस्माइल हानियेह की हत्या के कुछ दिनों बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी बातचीत के दौरान प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि "मुझसे बकवास करना बंद करें", चैनल 12 न्यूज ने बिना किसी आधिकारिक स्रोत का हवाला दिए रिपोर्ट दी।
इसे भी पढ़ें: Israel पर 2 लाख रॉकेट दागने की तैयारी? अमेरिकी दूतावास ने नागरिकों से पहली फ्लाइट पकड़कर लेबनान से निकलने को कहा
इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक यह टिप्पणी तब आई जब नेतन्याहू ने बिडेन को सूचित किया कि इज़राइल हमास के साथ बंधकों के बदले युद्धविराम समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ा रहा है और बातचीत फिर से शुरू करने के लिए जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा। राष्ट्रपति बिडेन ने यह कहकर बातचीत समाप्त की, "राष्ट्रपति को हल्के में न लें।" रिपोर्ट के अनुसार, यह टिप्पणी ईरान और उसके प्रतिनिधियों के साथ संभावित पूर्ण पैमाने पर युद्ध की आशंका में इजरायल-अमेरिका सहयोग के संदर्भ में की गई थी।
यह बढ़ते तनाव के बीच आया है, क्योंकि ईरान और तेहरान समर्थित समूहों ने अपने कई नेताओं की हालिया हत्याओं का बदला लेने की कसम खाई है। राष्ट्रपति बिडेन ने 13-14 अप्रैल की रात के दौरान इज़राइल पर ईरान के अभूतपूर्व मिसाइल और ड्रोन हमले को विफल करने में सहायता के लिए क्षेत्रीय शक्तियों को एकजुट किया है। उत्तरी वेस्ट बैंक में किये गए दो इजराइली हवाई हमले में नौ फलस्तीनी आतंकी मारे गए हैं। इजराइली सेना यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: Iran के खुलकर समर्थन में पाकिस्तान, इस्लामिक संगठन की बैठक को लेकर दिया बयान
इजराइली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने शनिवार सुबह उत्तर-पश्चिम वेस्ट बैंक के तुलकारेम शहर के उत्तर-पश्चिम में एक ग्रामीण इलाके में पांच आतंकवादियों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया। वाहन में सवार लोग हमला करने के लिए जा रहे थे। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन लोगों के शवों को पास के अस्पताल ले जाया गया।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/fW0o3aF
Labels
International
Post A Comment
No comments :