उत्तर-पूर्वी कांगो में सशस्त्र समूहों के हमले में 20 लोगों की मौत
उत्तर-पूर्वी कांगो में सशस्त्र समूहों द्वारा किये गये हमले में 20 लोग मारे गए। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इन हमलों में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया।
पूर्वी कांगो में एक दशक से सरकारी सुरक्षा बलों और 120 से ज्यादा सशस्त्र समूहों के बीच लड़ाई जारी है। सशस्त्र समूहों द्वारा क्षेत्र के सोने और दूसरे संसाधनों पर कब्जा जमाने की लड़ाई में अक्सर आम लोगों को निशाना बनाकर बम फेंके जाते हैं।
स्थानीय प्रशासन के प्रमुख जीन-मैरी मकपेला ने बताया कि ‘कोऑपरेटिव फॉर द डायवर्सन ऑफ कांगो’ (कोडेको) के लड़ाकों ने जुगु इलाके के फातकी गांव में हमला कर कम से कम 20 लोगों की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुए हमले के दौरान घरों में आग लगा दी गई और सामान चोरी कर लिया।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/tIKCgf5
Labels
International
Post A Comment
No comments :