रिलायंस जियो की सर्विस ठप, देशभर में लोग परेशान
Jio down : रिलायंस जियो की सर्विस ठप होने से मंगलवार को दिल्ली, लखनऊ, मुंबई समेत देशभर में मोबाइल यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज्यादातर यूजर्स के मोबाइल में सिग्नल नहीं आ रहे हैं।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/alHFZnT
रिलायंस जियो की वेबसाइट भी सही तरह से काम नहीं कर रही और न ही यूजर्स जियो ऐप को एक्सेस कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर पर 12 बजे के करीब 10 हजार से अधिक शिकायतें हैं।
जियो की सर्विस डाउन होने की शिकायत देशभर से यूजर्स कर रहे हैं। कई लोगों ने मोबाइल इंटरनेट के ठीक से काम नहीं करने की शिकायत की है तो कई लोगों को ठीक तरह से सिग्नल नहीं मिल रहा है। जियो फाइबर भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है।
Is Reliance Jio working for you? #Jiodown pic.twitter.com/2GAppa7KdS
— Hardwire (@Hardwire_news) September 17, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी जियो डाउन ट्रेंड कर रहा है। लोग सोशल मीडिया पर जमकर मीम शेयर कर रहे हैं।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/alHFZnT
Labels
Technology
Post A Comment
No comments :