राजा कृष्णमूर्ति ने मिशिगन में कमला हैरिस के पक्ष में चुनाव प्रचार किया
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के पक्ष में मिशिगन में चुनाव प्रचार किया। मिशिगन में वैसे तो भारतीय अमेरिकी समुदाय की आबादी बेहद कम है लेकिन वे बहुत करीबी मुकाबले वाले चुनावी में बड़ा अंतर ला सकते हैं।
कृष्णमूर्ति इलिनोइस से सांसद हैं, उन्होंने सप्ताहांत राज्य की राजधानी डेट्रोइट में बिताया और हैरिस के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान कृष्णमूर्ति एक मंदिर सहित विभिन्न पूजा स्थलों पर भी गए।
कृष्णमूर्ति ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा, ‘‘ पहले दक्षिण एशियाई राष्ट्रपति के लिए हमारे समुदाय में उत्साह होना बहुत स्वाभाविक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरे देश में और इलिनोइस राज्य में यात्रा करना जारी रखूंगा ताकि कमला हैरिस को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुने जाने की दिशा में मैं हर संभव सहयोग कर सकूं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/Rhecyt6
Post A Comment
No comments :