भारत ने इटली में संस्कृति पर G-7 मंत्रियों की बैठक में भाग लिया
भारत ने इटली में संस्कृति पर जी-7 मंत्रियों की बैठक के विशेष सत्र में भाग लिया। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंत्रालय के सचिव अरुणीश चावला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने 21 सितंबर को इटली के नेपल्स में आयोजित संस्कृति पर जी 7 देशों के मंत्रियों की बैठक के विशेष सत्र में शिरकत की।
इसमें संयुक्त सचिव लिली पांडेया भी थी। अपने संबोधन में चावला ने संस्कृति को “हमारे सामूहिक अतीत की एक स्थिर निशानीके रूप में नहीं, बल्कि विकास के लिए एक गतिशील मुख्य स्रोत के रूप में पहचानने पर जोर दिया।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/Pb8ct0w
Labels
International
Post A Comment
No comments :