iPhone 16 और 16 प्रो मॉडल हुआ लॉन्च, जानें भारत में कितनी है कीमत और किस दिन शुरू हो रही है सेल?
ऐपल ने अपने लेटेस्ट सीरीज आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के कंपनी के चार मॉडल आईफोन 16, 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं। नए आईफोन में फैंस का ऐपल एंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है। साथ ही इन नए आईफोन को कंपनी ने लेटेस्ट A18 सीरीज चिपसेट के सात पेश किया है। इससे फोन को लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया जाता है। इसके आलावा कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 अपडेट रिलीज होने के बाद नए आईफोन 16 सीरीज को नया OS भी मिल जाएगा।
भारत में नए आईफोन को कितने दाम पर खरीजा जा सकेगा इसका खुलासा हो गया है।
iPhone 16 और 16 प्लस की कीमत
आईफोन 16 128GB- 79,900 रुपये
आईफोन 16 256GB - 89,900 रुपये
आईफोन 16 512GB- 1,09,900 रुपये
आईफोन 16 Plus 128GB- 89,900 रुपये
आईफोन 16 Plus256GB- 99,900 रुपये
आईफोन 16 Plus 512GB- 1,19,900 रुपये
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की कीमत
आईफोन 16 प्रो 128GB- 1,19,900 रुपये
आईफोन 16 प्रो 256GB- 1,29,900 रुपये
आईफोन 16 प्रो 512GB- 1,49,900 रुपये
आईफोन 16 प्रो 1TB- 1,69,900 रुपये
कलर वेरिएंट की बात करें तो आईफोन 16 सीरीज अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। वहीं 16 प्रो सीरीज को इस साल डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शन में मौजूद हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/AB3q5E6
via IFTTT
Post A Comment
No comments :