बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO को 63.60 गुना अभिदान, क्या है निवेशकों को उम्मीद?
इस आईपीओ की शेयर बाजार में 16 सिंतबर को लिस्टिंग होगी। शेयर बाजार में इसकी मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। कई निवेशकों का मानना है कि पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल हो सकता है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को कितना फायदा होगा यह बाजार की परिस्थिति के साथ ही कंपनी कारोबारी सेहत पर भी निर्भर करेगा।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ में की गई 72,75,75,756 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 46,27,48,43,832 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 209.36 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 41.50 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 7.02 गुना अभिदान मिला।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को सोमवार को बोली खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरा अभिदान मिल गया था। कंपनी ने निर्गम खुलने के पहले शुक्रवार को प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए थे। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के लिए 66-70 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपए तक के नए शेयर और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस की तरफ से 3,000 करोड़ रुपये के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं।
यह शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है, जिसके मुताबिक अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को सितंबर, 2025 तक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होना जरूरी है।
from व्यापार https://ift.tt/INfhtK5
via IFTTT
Post A Comment
No comments :