बहुत अच्छी मुलाकात...PM मोदी से मिलकर खुश हुए चीनपरस्त नेपाल के प्रधानमंत्री ओली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के इतर लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस साल जुलाई में केपी शर्मा ओली के तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर केपी शर्मा ओली के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि भारत-नेपाल मित्रता बहुत मजबूत है और हम अपने संबंधों को और भी गति देने के लिए तत्पर हैं। हमारी बातचीत ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे मुद्दों पर केंद्रित रही।
इसे भी पढ़ें: नेपाल की विदेश मंत्री देउबा सोमवार को कनाडा के लिए रवाना होंगी
न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद केपी शर्मा ओली ने कहा किबैठक बहुत अच्छी रही। गौरतलब है कि भारतीय प्रधानमंत्री मई 2014 से अब तक पांच बार नेपाल का दौरा कर चुके हैं। पड़ोसी देश की उनकी सबसे हालिया यात्रा 2022 में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हुई थी। पीएम मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की, जिसका एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें दोनों नेताओं को एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें: नेपाल ने बिहार को 40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू की
विदेश मंत्रालय के ‘एक्स’ पर आधिकारिक अकाउंट में साझा की गई पोस् में लिखा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निकट मित्रता को और गहरा करते हुए यूएनजीए के इतर नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से आज मुलाकात की। इसमें कहा गया, दोनों नेताओं ने सदियों पुरानी, बहुआयामी और विस्तारित साझेदारी के तहत सभी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए आपसी हित के मामलों पर चर्चा की।
Had a very good meeting with Prime Minister KP Oli in New York. The India-Nepal friendship is very robust and we look forward to adding even more momentum to our ties. Our talks focused on issues such as energy, technology and trade. @kpsharmaoli pic.twitter.com/WGrSrL8mEO
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/f7Yptu9
Labels
International
Post A Comment
No comments :