पाकिस्तान में पोलियो के दो नए मामले सामने आए
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पोलियो के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में इस साल सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
‘डॉन अखबार’ की खबर के अनुसार, प्रांत के संघर और मीरपुर खास जिलों में शनिवार को नए मामलों की पुष्टि हुई। एक दिन पहले ही चार नए मामलों की पुष्टि हुई और इसके बाद अब दो मामलों की पुष्टि हुई है जिससे देश में पोलियो वायरस के उन्मूलन के प्रयासों को झटका लगा है।
खबर में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, ‘‘इस साल मीरपुरखास और संघर में पोलियो के एक-एक मामले सामने आए हैं।’’ इस साल के दस महीनों में पाकिस्तान में पोलियो के 39 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 20 बलूचिस्तान से, 12 सिंध से, पांच खैबर पख्तूनख्वा से और एक-एक पंजाब और इस्लामाबाद से हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/ctaTs6g
Post A Comment
No comments :