न्यू आईपैड मीनी हुआ लॉन्च, जानें भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता
एपल ने iPad Mini (2024) को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। ग्लोबल बाजार के समेत iPad Mini (2024) को भारत में भी इसको पेश किया है। iPad Mini में A17 Pro चिपसेट भी दिया गया है। गौरतलब है कि साल 2021 के बाद यह पहला अवसर है जब एपल iPad Mini को पेश किया है। इसके साथ ही एपल ने iPad Mini में एपल इंटेलिजेंस भी दिया गया है और बेस मॉडल के साथ 128जीबी की स्टोरेज है।
iPad Mini (2024) की भारत में कीमत
आईपैड मिनी (2024) की भारत में कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है, जो 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए है, जबकि सेल्युलर वेरिएंट 64,900 रुपये में उपलब्ध होगा। 256GB वाई-फाई मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है (सेल्युर- 74,900 रुपये), जबकि 512GB वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये (सेल्युलर- 94,900 रुपये) है।
वहीं, आपको बता दें कि फेस्टिवल सेल के तहत, ग्राहक अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के कार्ड्स का उपयोग कर सकते हैं 3000 रुपये की छूट का लाभ उठाएं।
iPad Mini (2024) के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iPad Mini के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें 8.3-इंच (1,488x2,266 पिक्सल) का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है, जिसमें 326ppi की पिक्सल डेंसिटी और 500nits तक की पीक ब्राइटनेस है। IPS डिस्प्ले P3 कलर गैमट का सपोर्ट और Apple Pencil Pro के साथ काम करता है, इसे साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। वहीं, आपको बता दे कि, आईपैड मिनी में एपल की A17 Pro चिप है, इसमें हेक्सा -कोर CPU है, जिसमें दो परफॉरमेंस कोर और चार एफिशियंसी कोर हैं और इसे 5-कोर GPU के साथ एड किया गया है। यह iPadOS 18 पर चलता है और आने वाले महीनों में कंपनी द्वारा जारी किए जाने वाले Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट रहेगा।
आईपैड मिनी (2024) का कैमरा
न्यूली लॉन्च iPad Mini (2024) 12-मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है, इसमें f/1.8 अपर्चर, ऑटोफोकस और स्मार्ट HDR 4 सपोर्ट है। यह 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 240fps तक 1080p स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.4 अपर्चर, स्मार्ट HDR 4 और सेंटर स्टेज सपोर्ट है। यह 60fps तक 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/sK0TmPi
via IFTTT
Labels
International
Post A Comment
No comments :