इज़राइल ने ईरान पर किया सीधा हमला: सैन्य ठिकानों पर हमला, ऐसे हैं हालात
इजरायली सेना ने शनिवार की सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए है। ये हमले 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा किए गए बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब था। ये जानकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को अधिकारियों ने दी है।
इज़रायली सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "ईरान में शासन और क्षेत्र में उसके समर्थक 7 अक्टूबर से लगातार इज़रायल पर हमला कर रहे हैं - सात मोर्चों पर - जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं। दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह, इज़रायल राज्य को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है।"
एक्स पर पोस्ट किए गए एक अलग बयान में, सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि हमले से पहले इसने अपनी आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं को "पूरी तरह से जुटाया" था। हैगरी ने लोगों से "सतर्क" रहने को भी कहा, क्योंकि हमलों के बाद इज़राइल ने अपनी रक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट पर रखा है। ईरानी राज्य ने पहले कहा था कि उनके देश पर किसी भी हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज ने शुक्रवार को बताया कि इजरायल द्वारा ईरान पर हवाई हमले करने से कुछ समय पहले ही व्हाइट हाउस को सूचित कर दिया गया था। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि शनिवार को ईरान में इजरायल द्वारा किए गए हमलों में अमेरिका की कोई संलिप्तता नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि वाशिंगटन को इस ऑपरेशन के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था।
इजरायली आक्रमण ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन मध्य पूर्व के देशों के बीच मध्यस्थता करने और युद्ध विराम कराने के लिए इजरायल की यात्रा पर हैं। इज़राइल ने शनिवार की सुबह सीरिया में भी हमले किए, दमिश्क में भी विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई। सितंबर के अंत से, इज़राइली सेना ने हिज़्बुल्लाह के "आतंकवादी ठिकानों" को खत्म करने के कथित प्रयास में सीरिया और लेबनान में छापे मारे हैं। इज़रायली सेना को भी कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी लेबनान में एक पत्रकार परिसर में सुबह 3 बजे हमला किया और तीन पत्रकारों की हत्या कर दी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/mrk64zS
Labels
International
Post A Comment
No comments :