Share bazaar: घरेलू बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद आई गिरावट, Sensex 197 और निफ्टी 89 अंक गिरा
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक के शेयर में 15 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 40 प्रतिशत की गिरावट के बाद उसके शेयर को नुकसान हुआ है। एनटीपीसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी नुकसान में रहे।
आईटीसी के जुलाई-सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की खबर के बाद उसके शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। ऐक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी मुनाफे में रहे।ALSO READ: Stock Market Crash : दिवाली से पहले शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों की 9 लाख करोड़ की संपत्ति स्वाहा
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।ALSO READ: भारी भरकम IPO शेयर बाजार के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक?
एफआईआई (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,062.45 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,620.47 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/R8jELmA
via IFTTT
Post A Comment
No comments :