Share Market Today: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 462 और Nifty 112 अंक चढ़ा
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई। भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी मुनाफे में रहे। जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, पॉवर ग्रिड और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे।ALSO READ: Share Market Today: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रही गिरावट, Sensex 495 और Nifty 221 अंक लुढ़का
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.72 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 4.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,036.75 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,159.29 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।ALSO READ: भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट, PSU के साथ ही इन 3 सेक्टर्स में निवेशकों ने की बिकवाली
रुपया 1 पैसे की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर : विदेशी पूंजी की भारी निकासी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 1 पैसे की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.08 पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद एक पैस की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।ALSO READ: Share Market Today: शेयर बाजार में 3 दिनों से जारी गिरावट थमी, Sensex 218 और Nifty 104 अंक चढ़ा
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.08 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.54 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 4.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.71 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,036.75 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/ajI60Mh
via IFTTT
Post A Comment
No comments :