ट्रंप के चुनाव जीतते ही मालामाल हुए एलन मस्क, जानिए 1 ही दिन में कितनी हुई कमाई
फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर सूची के अनुसार, मस्क की संपत्ति में 20.5 अरब डॉलर (7.73%) की बढ़ोतरी हुई और वह 285.2 अरब डॉलर तक पहुंच गई। ट्रंप के चुनाव जीतने से मस्क के साथ ही कई अन्य कारोबारियों ने भी जमकर कमाई की। ALSO READ: क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति में भी 5.7 अरब डॉलर (2.62%) का इजाफा हुआ। ओरेकल के लैरी एलिसन की संपत्ति में 11.4 अरब डॉलर की (5.47%) की वृद्धि हुई। अमीरों की सूची में मस्क पहले, बेजोस दूसरे और एलिसन तीसरे स्थान पर है। हालांकि, मेटा के मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 1.4% की गिरावट दर्ज की गई।
पिछले 2 दिनों में टेस्ला के शेयर लगभग 18% बढ़ चुके हैं। इससे कंपनी के शेयर की कीमत 286.10 डॉलर प्रति शेयर हो गई। अगर यह उछाल इसी तरह जारी रहा, तो मस्क जल्द ही 300 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो सकते हैं। पिछले 5 सालों में टेस्ला के शेयर ने 1054% तक का रिटर्न दिया है।
निवेशकों का मानना है कि ट्रंप की जीत से इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी में कमी आएगी। यह टेस्ला के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि मस्क ने ट्रंप के चुनावी अभियान का खुलकर समर्थन किया था और उनकी रैलियों में भी शामिल हुए थे। ट्रंप ने भी जीत के बाद मस्क की जमकर सराहना की थी। उन्होंने मस्क को बेहद शानदार इंसान और सुपर जीनियस करार दिया। ALSO READ: हमने असंभव को संभव कर दिखाया, जीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क का भी किया जिक्र
माना जा रहा है कि ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क आने वाले दिनों में अमेरिका में बड़ी भूमिका में भी नजर आ सकते हैं। मस्क ने कई बार ट्रंप के समर्थन में सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया था। इन पोस्ट का ट्रंप को फायदा भी हुआ है। इसीलिए मस्क को 'किंग मेकर' भी कहा जा रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/6wPAd3b
via IFTTT
Post A Comment
No comments :