शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, निफ्टी में 100 अंकों का उछाल
इन शेयरों में फायदा : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। मारुति, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।
सैजिलिटी इंडिया के IPO की लिस्टिंग : स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं देने वाली सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 30 रुपये से 3.53 प्रतिशत उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर निर्गम मूल्य से 3.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। बाद में बीएसई पर यह 7.2 प्रतिशत चढ़कर 32.16 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 15,059.83 करोड़ रुपए रहा। सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को 3.20 गुना अभिदान मिला था।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में दो पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.40 प्रति डॉलर पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,306.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,026.63 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
Edited by : Nrapendra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/e6TGLSd
via IFTTT
Labels
Business
Post A Comment
No comments :