कांगो में चरमपंथी विद्रोहियों के हमले में 13 लोगों की मौत
इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से जुड़े चरमपंथी विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो में कम से कम 13 लोगों की हत्या कर दी और कुछ अन्य को अगवा कर लिया। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आईएस से संबंध रखने वाले एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज के विद्रोहियों ने उत्तर किवु प्रांत के माबिसियो गांव में नागरिकों की हत्या की। क्षेत्र के प्रशासक कर्नल एलेन किवेवा ने सरकारी टेलीविजन पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम हुए हमले में मरने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। हमलों के दौरान घरों को जला दिया गया तथा लूटपाट की गई।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/nhRl7EW
Labels
International
Post A Comment
No comments :