हिजबुल्ला ने इजराइल पर करीब 250 रॉकेट दागे, सात लोग घायल
चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने रविवार को इजराइल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए। यह हिजबुल्ला का पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है क्योंकि कुछ रॉकेट इजराइल के मध्य में स्थित तेल अवीव क्षेत्र तक पहुंच गए।
इजराइल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्ला द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया। युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्ला ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये।
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। इस घटना पर इजराइल की सेना ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्ला के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के विरुद्ध हैं।
इजराइल और हिजबुल्ला के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली हमलों में 40 से अधिक लेबनानी सैनिकों की मौत हो चुकी है। हालांकि लेबनान की सेना इस युद्ध से मौटे तौर पर दूर रही है।
लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा करते हुए इसे अमेरिका के नेतृत्व में हो रहे संघर्ष विराम के प्रयासों पर हमला बताया। इजराइल की सेना ने कहा कि रविवार को लगभग 250 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को बिना किसी चेतावनी के बेरूत पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए और 67 घायल हो गए।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/BqDH4n1
Post A Comment
No comments :